पेन टुडे प्रकाशन की पुस्तक “राम से राम तक” श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से विमोचित
इंदौर मध्य प्रदेश से स्थापित प्रकाशन समूह पेन टुडे की पुस्तक “राम से राम तक” का विमोचन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हनुमान गढ़ी महंत श्री राजू दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ। ज्ञातव्य है कि शहीद सैनिकों के स्मारकों के निर्माण हेतु कटिबद्ध शौर्य नमन फाउंडेशन के संस्थापक रमेश चन्द्र शर्मा व सहयोगियों द्वारा संकल्पित प्रकाशन पेन टुडे नव युग के नवल साहित्य धर्मी युवाओं की रचनाओं के प्रकाशन हेतु कार्यरत है।
अयोध्या पहुचने के बाद बाबा मानस दास जी महामंडलेश्वर परसुराम दास जी व् ख्यात कथा वाचक चंद्रान्शु महाराज जी द्वारा पुस्तक को राम लला के श्री चरणों तक पहुचाया गया संध्या आरती के समय पुस्तक को राम लला के सम्मुख देख प्रकाशक समूह भाउक नज़र आया .. आरती के पश्चात पुस्तक हनुमान गढ़ी व कनक भवन में ठाकुर जी को अर्पित की गयी पुस्तक विमोचन के पश्चात
महंत राजू दास जी ने प्रकाशन हेतु आशीष और शुभकामनाएं दीं। विमोचन समारोह में विशेष तौर पर समाजसेवी श्री संजय शाही, आनंद सिंह सूर्यवंशी (बाजा भैया) व् पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुत्र वरुण सिंह उर्फ़ नन्हे सिंह, अनन्त शाही, गौरव शाही व सुरेंद्र दुबे जी उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक रमेश शर्मा, प्रधान संपादक विनीत शुक्ला, कोषाध्यक्ष विनय दीक्षित, छायाकार अभिषेक मालवीय, क्रिएटिव हेड विघ्नेश दवे और प्रदेश अध्यक्ष उत्तर भारत शिवम शाही उपस्थित रहे।