Entertainment

बर्बाद हो गए ब्रम्हास्त्र के भरोसे के शेयर हो रहा भारी नुकसान

अलग अलग मीडिया के माध्यम से बताया जा रहा है कि फिल्म ये कर रही वो कर रही लेकिन सच इसके विपरीत है कहीं कुछ दर्शक हैं तो कहीं कुर्सियां खाली पड़ी हैं ….

इसी के साथ इस मौके पर पैसा कमाने की सोचने वालों की भी दुर्बॉदशा हो रही है फिल्म ब्रह्मास्त्र की धीमी शुरुआत का असर मल्टीप्लेक्स कंपनियों के स्टॉक पर पड़ता दिख रहा है। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां- पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के शेयर में बड़ी बिकवाली का माहौल रहा। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक मुख्य रूप से फिल्म ब्रह्मास्त्र की सुस्त शुरुआत की वजह से मल्टीप्लेक्स की बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हुए हैं।

PVR के स्टॉक का हाल: पीवीआर के शेयर 5.27 फीसदी या 101.95 रुपये की गिरावट के साथ दिन के अंत में 1,834.15 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान, शेयर 1,825.90 रुपये के निचले स्तर तक गया। इसी तरह, आईनॉक्स लीजर के शेयर लगभग पांच फीसदी या 25.70 रुपये की गिरावट के साथ 494.40 रुपये पर बंद हुए। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक दोनों कंपनियों की गिरावट की वजह से निवेशकों को 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि बड़े बजट की फिल्म पर उम्मीद ज्यादा होती हैं। उम्मीद की जा रही थी कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों की फ्लॉप सीरीज को यह फिल्म समाप्त कर देगी। हालांकि, इसके उलट ब्रह्मास्त्र का भी हाल कुछ वैसा ही होने की आशंका है।

Related posts

Actor Dileep यौन उत्पीड़न मामले में बरी; मुख्य आरोपी ‘पल्सर सुनी’ समेत 6 दोषी करार

admin

YouTube Premium Lite यूट्यूब प्रीमियम लाइट: भारत में लांच 89 रुपये/माह में ऐड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग

admin

dharmendra धर्मेंद्र का निधन: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ की विदाई – एक युग का अंत

admin

Leave a Comment